हंसी-खुशी सुहागरात मनाई, फिर 3 दिन के बाद ही पिता बनने का रिकॉर्ड! दूल्हे ने कहा- ऐसा तो सोचा भी नहीं था...
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नानौता थाना क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव में रविवार सुबह एक गन्ने के खेत में बोरे में बंद एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है जो मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। हैरान करने वाली बात यह है कि अनीता की तीन दिन पहले ही अपने प्रेमी विशाल से लव मैरिज हुई थी और वह सात माह की गर्भवती थी। अब शादी के सिर्फ तीन दिन बाद ही उसकी लाश मिली है।
आरोप है कि ससुराल वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके चलते उन्होंने अनीता की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
खेत में पड़ा बोरा बना रहस्य
रविवार सुबह भावसी रायपुर गांव के कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे तभी उन्हें एक गन्ने के खेत में पड़े बोरे से तेज दुर्गंध महसूस हुई। पास पहुंचने पर कुछ संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत गांववालों को बुलाया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: सुहागरात के अगले दिन बोली दुल्हन- मैं टॉयलेट जा रही हूं लेकिन फिर… वजह हैरान करने वाली!
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब बोरा खोला तो अंदर अनीता की लाश थी। शव की हालत से साफ था कि उसकी हत्या कई घंटे पहले की गई थी। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि अनीता ने 18 मई को विशाल से प्रेम विवाह किया था और उसके घर आकर रहने लगी थी लेकिन विशाल के परिजनों को यह रिश्ता किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं था।
जानकारी के अनुसार विशाल 19 मई को किसी काम से बाहर गया था। उसी दौरान आरोप है कि उसके परिजनों ने अनीता की हत्या कर दी और लाश को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: भरी सभा में गरजे Baba Bageshwar, 'पागलों तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे'
जब पुलिस विशाल के घर पहुंची तो वहां केवल उसकी बहन मौजूद थी। पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चौंकाने वाला खुलासा किया कि अनीता की हत्या उसके ही परिजनों ने की है। बहन ने बताया कि परिवार ने कई बार विशाल को इस रिश्ते से दूर रहने की सलाह दी थी लेकिन वह नहीं माना। घर में लगातार तनाव बना हुआ था। अनीता के गर्भवती होने के कारण विशाल उसे छोड़ने को तैयार नहीं था जिससे परिवार का गुस्सा और बढ़ गया था।
आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी परिजनों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।