प्रेशियस जेम्स ऑफ इंडिया और  SDP महिला अचीवर्स अवार्ड 2024: संतूर वादक पं. सुरेंद्र शर्मा  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:19 PM (IST)

National Desk:  इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन(IAWA)  द्वारा "प्रेशियस जेम्स ऑफ इंडिया और एसडीपी महिला अचीवर्स अवार्ड 2024"  का आयोजन मुंबई के होटल जिंजर, विले पार्ले में किया गया। यह आयोजन "नारी शक्ति सम्मान" सीजन 8 के अंतर्गत हुआ। इस कार्यक्रम की परिकल्पना IAWA की अध्यक्ष और अभिनेत्री डॉ. दलजीत कौर  ने की।  इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक डॉ. धीरज कुमार थे। उनके साथ कई प्रमुख हस्तियां जैसे  डॉ. योगेश लखानी, अभिनेता दीपक पराशर, गायक अर्विंदर सिंह, और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऋषिकेश चुरी भी मौजूद रहे। समारोह में  संतूर वादक पंडित सुरेंद्र शर्मा  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए गए। एसपी आहूजा (अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा अध्यक्ष) ने डॉ. दलजीत कौर को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।  एसडीपी महिला अचीवर्स अवार्ड विजेताओं में  अभिनेत्री नीलू कोहली, लेखिका संध्या रियाज, फैशन डिजाइनर विद्या आनंद (दिल्ली), शिक्षा विशेषज्ञ संगीता रेडेकर, और कई अन्य शामिल हैं।  

 

PunjabKesari
 महिलाओं के लिए प्रेरणा है डॉ. दलजीत कौर 
डॉ. दलजीत कौर, जिन्हें "सिंगल वुमन आर्मी" कहा जाता है, 2015 से समाज में बदलाव लाने के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए कई प्रेरणादायक पहल की हैं और आज वह लाखों महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। इस पुरस्कार समारोह का मुख्य उद्देश्य उन "अनमोल रत्नों" को पहचानना और सम्मानित करना है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में भारत के सतत विकास के लिए काम कर रहे हैं। एसडीपी महिला अचीवर्स अवार्ड  का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना है, क्योंकि महिलाएं समाज और देश की रीढ़ होती हैं।  

 

 प्रेशियस जेम्स ऑफ इंडिया के विजेता 
 

  • - विंग कमांडर एसवी चौधरी (IAF) ।  
  • - शौर्य चक्र से सम्मानित कमांडो मधुसूदन सुरवे ।  
  • - चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी डॉ. विनोद आनंद (आकांक्षा) ।  
  • - एआई विशेषज्ञ  डॉ. जसजीत सूरी (USA) ।  
  • - सामाजिक कार्यकर्ता  डॉ. थेजो कुमारी अमुडाला ।  
  • - ACP संजय पाटिल ।  
  • - ज्योतिषाचार्य आचार्य विनोद कुमार जी ।  
  • - अन्य:  श्री बीएन तिवारी जी,  डा. तनुजा तनु,  दिलीप साहू,  विकास गोयल,  शम्मी झिंगम, और वरिष्ठ पत्रकार  कृष्ण कुमार ।  
  •  

 

PunjabKesari

 EMPRESS REALM CLUB: महिलाओं का मंच  
डॉ. दलजीत कौर ने महिलाओं के लिए "एम्प्रेस रियल्म क्लब" की स्थापना की है। इस मंच से 5000 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं, जो एक-दूसरे के साथ अपने कौशल साझा करती हैं। 2025 में इस क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की योजना है।  कार्यक्रम का समापन होटल जिंजर में आयोजित शानदार नेटवर्किंग डिनर के साथ हुआ।   IAWA पिछले 8 वर्षों से समाज में बदलाव लाने और अनदेखी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इस तरह के आयोजन कर रहा है। यह नारी शक्ति और सामाजिक योगदान को सलाम करने की एक प्रेरणादायक पहल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News