प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ से प्रभावित, 25% लोगों ने होटल बुकिंग कैंसिल की

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। हादसे के बाद से कई पर्यटकों ने अपनी यात्रा टाल दी है, जिसका असर यहां के होटल, रेस्टोरेंट और टूर ऑपरेटर पर भी पड़ा है। पिछले दो दिनों में करीब 25 प्रतिशत श्रद्धालुओं ने होटल बुकिंग रद्द कर दी है।

महाकुंभ के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिससे होटलों में बुकिंग पूरी हो गई थी। लेकिन अब नई बुकिंग में कमी देखी जा रही है। कई श्रद्धालुओं ने जिनकी पहले से बुकिंग थी, होटल से संपर्क कर बुकिंग रद्द कर दी है। प्रयागराज होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजेंद्र सिंह ने बताया कि कई श्रद्धालुओं ने यह भी कहा है कि वे तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कुंभ क्षेत्र में स्थिति सामान्य न हो जाए।

होटल मालिकों ने भी यह बताया कि भगदड़ के बाद कई यात्रियों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी और जिनके पैसे पहले से जमा थे, उन्होंने अनुरोध किया है कि उनकी बुकिंग को भविष्य में किसी और तारीख पर एडजस्ट कर दिया जाए।

हरजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि बुकिंग रद्द होने से होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन से जुड़े अन्य व्यवसायों पर भी असर पड़ा है। प्रयागराज में 200 से ज्यादा होटल हैं, जिनमें से कई महाकुंभ के लिए विशेष रूप से खोले गए थे। देव काली होटल के मालिक शेखर श्रीवास्तव ने माना कि बुकिंग रद्द करने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर फिर से बुकिंग में तेजी आ सकती है। कुछ लोग मानते हैं कि वाहनों की एंट्री पर रोक के कारण भी उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News