वेंटिलेटर पर प्रणब मुखर्जी, बेटी शर्मिष्ठा ने पिछले साल के उस खास दिन को किया याद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद अभी तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए देश के कई हिस्साों में प्रार्थनाएं की जा रही हैं। प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता के जल्दी ठीक होने की कामना की और एक साल पुराने उस दिन को याद किया। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिले भारत रत्न सम्मान के पल को याद किया है। शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, ''पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरी जिंदगी के सबसे खुशी के दिन में से एक था, जब मेरे डैड को भारत रत्न मिला. अब एक साल बाद 10 अगस्त को वो गंभीर रूप से बीमार हो गए। भगवान उनके लिए अच्छा करे और मुझे जिंदगी के सुख-दुख स्वीकार करने की क्षमता दे, मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं।''

PunjabKesari

बता दें कि प्रणब मुखर्जी को सोमवार तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था "एक अलग इलाज के लिए अस्पताल आया हूं और यहां आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट कराएं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News