प्रकाश जावड़ेकर बोले, गडकरी की टिप्पणी का निशाना मोदी नहीं, कांग्रेस है

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज इस बात का खंडन किया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाले हैं।  
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं के गडकरी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर कहा कि गडकरी के बयान में इस बात का उल्लेख होता है कि कांग्रेस ने देश को किस तरह से तबाह किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस प्रकार से देश तेजी से तरक्की कर रहा है।

गडकरी के हाल के दिनों में कई भाषणों में ऐसी टिप्पणियां आयीं हैं जिन्हें राजनीतिक गलियारों में श्री मोदी की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है। गडकरी ने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नेताओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जो काफी चर्चित हो रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। इसलिए सपने वही दिखाओ, जो पूरे हो सकें। और मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं। मुझे कोई पत्रकार नहीं पूछ सकता। मैं जो बोलता हूं, वह 100 प्रतिशत डंके की चोट पर पूरा होता है।’’ गडकरी ने यह टिप्पणी बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर के भाजपा में शामिल होने के लिए आयोजित कार्यक्रम में की। लेकिन इस कार्यक्रम के पहले भी कई बार वह ऐसी ही टिप्पणियां कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News