मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर बोले पीएम- ''वित्त मंत्री बगल में हैं, बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे...''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में लाभार्थियों से बातें की। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ मोदी के लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत के लोग किसी भी चुनौती से मुकाबला करने में सक्षम हैं।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है मकसद-

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से उनकी आय के बारे में पूछा। जब एक लाभार्थी झिझकते हुए जवाब दे रहे थे, तो पीएम मोदी ने हंसी मजाक करते हुए कहा, "वित्त मंत्री मेरे पास हैं, मैं उन्हें कह दूंगा कि इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे," जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि मुद्रा योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इसके तहत अब तक 53 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया है।

मुद्रा योजना का प्रभाव-

मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना के तहत सरकार ने 10 वर्षों में 5.14 करोड़ रोजगार सृजित किए हैं और 53 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है। पीएम मोदी ने यह भी साझा किया कि यह योजना लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कारण बनी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News