प्रदीप कुमार रावत होंगे चीन में भारत के नए राजदूत, विक्रम मिश्री का लेंगे स्थान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 06:41 AM (IST)

नई दिल्लीः वर्तमान में नीदरलैंड में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत को चीन में अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के रावत विक्रम मिश्री का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच हुई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक रावत के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। 

नीदरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान रावत रासायनिक हथियार निषेध संगठन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि भी थे और हेग में अंतररष्ट्रीय न्यायालय, मध्यस्थता के स्थायी न्यायालय और अन्य कानूनी संस्थानों के साथ भारत के संबंधों के सूत्रधार थे। 

एक अन्य नियुक्ति में वर्तमान में बंगलादेश के चटगांव में भारत के सहायक उच्चायुक्त अनिंद्य बनर्जी को कैमरून गणराज्य में अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News