‘भारत करेगा स्ट्राइक’! ‘भारत का बड़ा बदला तय?!’ पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी, खाली करवाए गए टेरर कैंप!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम इलाके में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को हिला गया है। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। 'भारत करेगा स्ट्राइक!' — ये शब्द अब सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए डर की घंटी बन चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है और पाकिस्तान में खलबली मच गई है। 28 बेगुनाह लोगों की जान लेने वाले इस हमले ने भारत को एक बार फिर कठोर जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चल रहे टेरर कैंप्स को आनन-फानन में खाली करवा लिया गया है। सीमा पर हाई अलर्ट है, और पाक सेना में बेचैनी साफ झलक रही है। अब हर कोई पूछ रहा है — क्या भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में है?
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
गौतम गंभीर का सख्त संदेश – 'भारत करेगा स्ट्राइक'
बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत स्ट्राइक करेगा!” उन्होंने लिखा कि देश को इस बर्बर कृत्य का करारा जवाब देना चाहिए और इसके जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए। उनका यह बयान न सिर्फ जनता की भावनाओं को दर्शाता है बल्कि सरकार की रणनीतिक प्रतिक्रिया की झलक भी देता है।
जम्मू-कश्मीर के LG का सख्त रुख
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा, “यह एक कायरतापूर्ण आतंकी हमला है। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड में भेजा और जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत इलाज देने के निर्देश दिए। एक घायल पर्यटक को GMC अनंतनाग में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों पर कार्रवाई के लिए शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
हमले के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर आतंक विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और तेज होगा।
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की सेना ने देर रात आदेश जारी किए कि एलओसी के आसपास बने आतंकी कैंपों को खाली कर दिया जाए। आतंकियों को रिहायशी इलाकों या गांवों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसका कारण भारत की संभावित सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक है, जिससे बचने के लिए यह कदम उठाया गया।
भारत पहले भी दे चुका है जवाब – जानिए कब-कब की स्ट्राइक
● 29 सितंबर 2016 – उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक
18 सितंबर को उरी में भारतीय सेना के कैंप पर हुए हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात को PoK में कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए और लगभग 38 से 50 आतंकियों को मार गिराया।
● 26 फरवरी 2019 – पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक
14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में लगभग 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी।
सोशल मीडिया पर आक्रोश, जनता की मांग – ‘अबकी बार सीधा वार’
सोशल मीडिया पर लोग खुलकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। #SurgicalStrikeAgain और #PahalgamAttack जैसे ट्रेंड्स टॉप पर चल रहे हैं। लोग सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार कोई बड़ा कदम जरूर उठाया जाएगा ताकि दुश्मनों को कड़ा सबक सिखाया जा सके।