Post Office Scheme: अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेगें 9,250 रुपये
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 01:14 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पोस्ट ऑफिस ने निवेशकों के लिए मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत शानदार ऑफर पेश किया है। इस स्कीम में एक बार निवेश करने पर हर महीने फिक्स ब्याज का भुगतान किया जाता है, जो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है। वर्तमान में इस योजना पर 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर मिल रही है, जिससे निवेशकों को मासिक आय का स्थिर स्रोत मिल रहा है। जानिए कैसे आप इस योजना के माध्यम से अपनी मासिक आमदनी बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में निवेशक को केवल एक बार राशि निवेश करनी होती है, जिसके बाद उसे हर महीने फिक्स ब्याज की मासिक आय प्राप्त होती है। इस ब्याज का भुगतान सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगर निवेशक इस स्कीम में अपनी पत्नी या परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तो उन्हें मासिक ब्याज की अधिकतम राशि 9,250 रुपये तक मिल सकती है।
7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर
डाकघर की MIS स्कीम पर वर्तमान में 7.4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू है। इस योजना में आप न्यूनतम ₹1,000 से निवेश कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन सदस्य शामिल हो सकते हैं।
पत्नी के साथ मिलकर निवेश
अगर कोई निवेशक अपनी पत्नी के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे हर महीने 9,250 रुपये का निश्चित ब्याज प्राप्त होगा। यह योजना 5 वर्षों में मैच्योर होती है, और मैच्योरिटी के बाद निवेश की गई पूरी राशि आपके खाते में वापस कर दी जाती है।
