गैंगरेप पीड़िता से पुलिस वाले ने किया 5 बार रेप, शिकायत करने के बाद... 50 हजार रिश्वत भी ली

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपी के बुलंदशहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। गैंगरेप की शिकार एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी मदद करने के बजाय दो अलग-अलग दरोगाओं ने उसे प्रताड़ित किया- एक ने 50 हजार रुपए रिश्वत ली और दूसरे ने दो दिन में पांच बार रेप किया।

मामला आखिर है क्या?

खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता का कहना है कि पति को थाने में बैठाकर उससे रिश्वत वसूली गई, और फिर दूसरे दरोगा ने उसे सहयोग करने के बहाने होटल ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि वह न्याय की गुहार लगाती रही, मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई।

गैंगरेप से लेकर धर्म परिवर्तन तक

महिला ने बताया कि वह पति के साथ एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान कंपनी के तीन युवकों ने उसका अपहरण किया, नशीली पेय पिलाई और गैंगरेप किया। आरोप यह भी है कि बाद में जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इस बीच महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो मामला अचानक नया मोड़ ले गया।

पति को छोड़ने के नाम पर मांगी गई रिश्वत?

पीड़िता के अनुसार, थाने में तैनात दरोगा उनके घर पहुंचा और पति को धमकाते हुए थाने ले गया। पत्नी ने गुहार लगाई तो कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की गई। रिश्वत देने के बाद दरोगा ने महिला से “कॉपरेट करने” को कहा और इसी बहाने उसे होटल ले जाकर दुष्कर्म किया।

लगातार धमकियों का आरोप

महिला का कहना है कि उसने कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन दिन पहले जब वह निरीक्षण पर आए डीआईजी से मिलने पहुंची, तो उसे थाने में ही धमकाया गया- घर से बाहर निकली तो पति को फर्जी केस में फंसा देंगे। पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी दरोगा लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar