13 साल रहे CM और 3 बार बने PM... सिर्फ इतने करोड़ की दौलत के मालिक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2024 में लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। इससे पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और कुल मिलाकर लगभग 24 साल से कोई न कोई शीर्ष पद संभाल रहे हैं। लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद उनकी निजी संपत्ति बेहद सीमित है और पिछले 18 वर्षों में भी इसमें खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई।
यह भी पढ़ें - PM किसान की 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट... कल ठीक इतने बजे किसानों के खातों में आएंगे ₹2,000
3 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति
लोकसभा चुनाव 2024 में दाखिल हलफनामे के अनुसार, पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है। उनके ऊपर किसी भी तरह की देनदारी या लोन नहीं है।
- कैश – 52,920 रुपये
- एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट व ब्याज – 2.85 करोड़ रुपये
- एसबीआई में सेविंग डिपॉजिट – 80,304 रुपये
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट – 9.12 लाख रुपये
- गोल्ड रिंग (ज्वैलरी) – 2.67 लाख रुपये
- अन्य संपत्तियां/क्लेम – 3.33 लाख रुपये
कौन-सी संपत्ति नहीं है मोदी के पास?
पीएम मोदी के नाम पर कोई घर, प्लॉट, जमीन, वाहन, बीमा पॉलिसी या कोई कर्ज दर्ज नहीं है।
2007 से 2024 तक संपत्ति में हुई इतनी बढ़ोतरी
- 2007 – 42.56 लाख रुपये
- 2012 – 1.33 करोड़ रुपये
- 2014 – 1.26 करोड़ रुपये
- 2016 – 1.73 करोड़ रुपये
- 2019 – 2.51 करोड़ रुपये
- 2024 – 3.02 करोड़ रुपये
18 साल में कुल संपत्ति में केवल धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें - देशभर में लागू हुआ e-Passport सिस्टम... जानिए अब पुराने पासपोर्ट का क्या होगा?
ITR में बताई गई आय
- 2018-19 – 11.14 लाख रुपये
- 2019-20 – 17.20 लाख रुपये
- 2020-21 – 17.07 लाख रुपये
- 2021-22 – 15.41 लाख रुपये
- 2022-23 – 23.56 लाख रुपये
कुल मिलाकर, लगातार शीर्ष पद पर रहते हुए भी पीएम मोदी की व्यक्तिगत संपत्ति सीमित और पारदर्शी मानी जाती है।
