Delhi-NCR और UP-Bihar में बारिश की संभावना, सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल?

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन का महीना आधा बीत चुका है और कांवड़ यात्रा समाप्त हो चुकी है। इस बार सावन में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कमी देखने को मिली है, लेकिन हाल के दिनों में राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कुछ बारिश जरूर हुई है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में और बारिश की उम्मीद जताई है। राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।

बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को बारिश नहीं होने के कारण उमस बढ़ गई थी, जिससे लोगों को असहजता का सामना करना पड़ा। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, यूपी के कई जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, चित्रकूट, प्रयागराज, बाराबंकी, फतेहपुर, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, हाथरस और कासगंज जैसे जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
 

इसके साथ ही, कुछ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। उत्तराखंड और बिहार में भी बारिश की गतिविधियाँ जारी हैं। उत्तराखंड में हालात काफी गंभीर हैं, जहाँ भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। बिहार में भी मानसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है।
 

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बेगूसराय, गया, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, नवादा, नालंदा, रोहतास, और शेखपुरा जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि यहाँ भी बारिश काफी तीव्र हो सकती है। इस प्रकार, पूरे देश में मौसम की गतिविधियाँ काफी सक्रिय हैं और सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News