दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण में सुधार, GRAP-III की पाबंदियां हटाई गईं

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लगाए गए कुछ प्रमुख प्रतिबंध हटा लिए हैं। अब, दिल्ली की सड़कों पर बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों के चलने पर लगी रोक भी हटा दी गई है। यह कदम दिल्ली में वायु गुणवत्ता के सुधार के कारण उठाया गया है, जिसमें लगातार सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहे हैं।

AQI में सुधार 
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में लगातार सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का AQI 2 बजे 348 था, जो 3 बजे घटकर 343, 4 बजे 339 और 5 बजे 335 हो गया। यह लगातार सुधार वायु गुणवत्ता के बेहतर होने का संकेत है।
PunjabKesari
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और अन्य संबंधित अधिकारियों ने इस सुधार को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा की। इस समीक्षा के बाद उप-समिति ने निर्णय लिया कि ग्रैप-III के तहत लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तुरंत हटा दिया जाए। अनुकूल मौसम और बेहतर हवा की गति के कारण दिल्ली का AQI लगातार बेहतर हो रहा है।
PunjabKesari
ग्रैप-चरण-II और चरण-I के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे
भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का AQI "खराब" श्रेणी में रहने की संभावना है।हालांकि, ध्यान देने योग्य बात यह है कि ग्रैप-III के तहत हटाए गए प्रतिबंधों के बावजूद, ग्रैप-चरण-II और चरण-I के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे। इन चरणों के तहत निर्माण और विध्वंस परियोजनाओं और औद्योगिक इकाइयों पर लगाए गए प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे जब तक वायु गुणवत्ता की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में न आ जाए। यह कदम दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है, ताकि भविष्य में प्रदूषण की स्थिति बिगड़े बिना सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चल सकें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News