Heavy Rain Alert: अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में फिलहाल बारिश पर ब्रेक लग गया है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। आगामी 17 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
अभी रहेगा शुष्क मौसम, बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। इसका कारण पूर्वी हवाओं का कमजोर होना और पश्चिमी हवाओं का तेज होना है। इस बदलाव से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है।
बुधवार का हाल: बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। चूरू में सबसे अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि हवा में आर्द्रता 50 से 90 प्रतिशत के बीच रही।
अन्य शहरों का तापमान: बाड़मेर में 34.9 डिग्री, जैसलमेर में 33.6 डिग्री, जोधपुर में 32.8 डिग्री, जयपुर में 34.2 डिग्री और अजमेर में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
17 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 17 सितंबर से दिखना शुरू हो जाएगा।
बारिश की वापसी: इस सिस्टम के कारण दक्षिणी-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियाँ बढ़ेंगी।
अगले 6 दिन: आज से 6 दिनों तक अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।