Delhi: कनॉट प्लेस के विज्ञापन बोर्ड पर चलने लगी पोर्न फिल्म, राहगीर ने वीडियो बनाकर...

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक अनोखी और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां H ब्लॉक में लगे एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अचानक रात 10:30 बजे अश्लील फिल्म चलने लगी। इस घटना को देखकर वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने केस दर्ज शुरू की जांच 
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह विज्ञापन बोर्ड किसी ने हैक किया था या फिर जानबूझकर किसी ने इस तरह की हरकत की है।

राजीव मेट्रो स्टेशन पर भी चली थी अश्लील फिल्म 
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने की घटना सामने आई थी। उस वक्त भी कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के दिखाई दिए थे, जिन पर शक था कि उन्होंने वाईफाई का इस्तेमाल करके एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया और अश्लील फिल्म चला दी थी।

सुनिश्चित कर रहे, ऐसी घटनाएं दोबारा न हों- पुलिस 
राजीव चौक की घटना के बाद, डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा था कि यह जगह विज्ञापन के लिए एक निजी कांट्रैक्टर को दी गई थी, और अगर स्टेशन परिसर में इस तरह की घटना हुई है तो कांट्रैक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस कनॉट प्लेस की घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News