वित्त वर्ष के पहले दिन आई गुड न्यूज, GST Collection से भरा सरकार का खजाना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया, मार्च में GST संग्रह में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1.96 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो फरवरी में 1.84 लाख करोड़ रुपए था। मार्च में यह लगातार 13वां महीना था, जब 1.7 लाख करोड़ रुपए से अधिक GST संग्रह हुआ।

चौथी तिमाही के लिए GST संग्रह कुल 5.8 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक था। मार्च के लिए शुद्ध GST संग्रह, रिफंड को छोड़कर, पिछले साल की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक था। भारत को 6.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान को हासिल करने के लिए चौथी तिमाही में 7.6 प्रतिशत वृद्धि की आवश्यकता होगी, जैसा कि केंद्रीय सरकार के दूसरे अग्रिम अनुमान में निर्धारित किया गया था।

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने पिछले महीने कहा था कि भारत इस लक्ष्य तक पहुंच सकता है, क्योंकि महाकुंभ संबंधित खर्च और सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी मदद करने की उम्मीद है। केंद्रीय सरकार का पूंजीगत व्यय अप्रैल-फरवरी अवधि में 8.1 लाख करोड़ रुपए रहा, जो हाल ही के बजट में निर्धारित 10.2 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान से काफी कम था।

आर्थिक लक्ष्य प्राप्त करने में सरकार को इस वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में 2.1 लाख करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ा, जिससे लगता है कि अर्थव्यवस्था लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News