एक्साइज विभाग ने जब्त किया 2100 किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 04:17 PM (IST)

जम्मू: एक्साईज विभाग ने टोल पोस्ट लखनपुर में पालीथीन तस्करी के एक प्रयास को असफल करते हुए पूरा 2100 किलोग्राम पालीथीन जब्त किया। यह पालीथीन एक ट्रक से जब्त किया गया जो राज्य में प्रवेश कर गया था। रूटीन चैकिंग के दौरान विभाग ने एचआर 57-2014 नम्बर के ट्रक को रोका। कागजों के अनुसार ट्रक में 42 बोरों में काटन का कपड़ा भरा हुआ था और जो श्रीनगर जाना था पर जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें पालीथीन भरा मिला। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।


ट्रक और जब्त किया गया पालीथीन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कठुआ को सौंप दिया गया। इस सारे ऑपरेशन को डिप्टी एक्साइज कमिशनर विशेष महाजन की देखरेख में अंजाम दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News