Multibagger Stock: शेयर बाजार का सोना है ये कंपनी! 5 साल में निवेशकों को बनाया मालामाल, खरीदारी का दौर जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में सही कंपनी चुनना हर निवेशक की चाह होती है क्योंकि यहां मुनाफा तो मिलता है लेकिन जोखिम भी कम नहीं होता। ऐसे में पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त 745 प्रतिशत का रिटर्न आया है। आइए जानते हैं इस कंपनी की मजबूती के पीछे क्या कारण हैं और क्यों यह शेयर अभी भी निवेश के लिए आकर्षक माना जा रहा है।

पॉलिकैब इंडिया का शेयर प्रदर्शन

पिछले साल पॉलिकैब इंडिया के शेयर में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम मूल्य 7605 रुपये रहा जबकि न्यूनतम 4555 रुपये था। इस तरह से देखा जाए तो कंपनी के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लंबे समय में निवेशकों को फायदा पहुंचाया है। 17 जुलाई को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इसमें समायोजित शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 592 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 396 करोड़ रुपये से बहुत अधिक है। इस वृद्धि से निवेशकों का कंपनी में विश्वास और बढ़ गया।

वायर एंड केबल सेगमेंट में उछाल

पॉलिकैब इंडिया के मुख्य व्यवसाय वायर और केबल सेगमेंट में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह मुख्यतया बिजनेस की मजबूत मांग और बेहतर ऑपरेशंस की वजह से संभव हुआ है। इसी दौरान कंपनी की कुल आय 5096 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल के 4698 करोड़ रुपये से अधिक है। इस शानदार प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो 24 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) इस वर्ष 727 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2025 तिमाही के मुकाबले लगभग 19 प्रतिशत कम है। इसके अलावा कुल आय में भी 15 प्रतिशत की कमी देखी गई है। ये संकेत हैं कि कंपनी को कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

क्यों है पॉलिकैब इंडिया एक आकर्षक विकल्प?

पिछले पांच वर्षों में पॉलिकैब इंडिया ने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। मजबूत वित्तीय स्थिति, निरंतर बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार इसे एक भरोसेमंद निवेश विकल्प बनाते हैं। कंपनी के वायर एंड केबल सेगमेंट की मजबूत पकड़ और बढ़ती आमदनी इस बात का प्रमाण हैं कि यह कंपनी भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News