सर्दी में लकड़ी जलाकर हाथ सेंके, तो होगा चालान!

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): बिगड़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कचरे और पत्तों के जलाए जाने से फैलने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का निर्णय लिया है। रात की सर्दी के समय लकड़ी जलाकर हाथ सेंकने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कचरा और पत्ते जलाने से निकलने वाले धुएं और आग माध्यम होने पर फैलने वाली राख से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होती है। अधिकारी ने कहा कि नाइट पेट्रोलिंग से प्रदूषण के स्तर पर सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा। 

कर्मचारियों के पांच-पांच टीमें हर जोन में की है गठित 
राजधानी में कचरे और पत्ते जलाने पर लगे खुले प्रतिबंध के बावजूद जगह-जगह पर्यावरण के लिए घातक ऐसे मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। निगम ने कहा है कि वह कचरा और पत्ते जलाने की घटनाएं पूरी तरह रोकने को प्रतिबद्ध है ताकि बच्चों, बुजुर्गों समेत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके। निगम ने ऐसे मामले रोकने के लिए रात के समय गश्त लगाने यानी नाइट पेट्रोलिंग के लिए सफाई निरीक्षकों की अध्यक्षता में छ: कर्मचारियों के पांच-पांच टीमें हर जोन में गठित की है। इन टीमों का काम कचरा और पत्ता जलाने के अधिक मामले वाले इलाकों में जाकर रात में गश्त लगाना है। इस दौरान वे कचरा और पत्ते जलाने वालों को रोकने का प्रयास करेंगे तथा कचरा और पत्तों को जला रहे लोगों का मौके पर चालान करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News