नोटों पर तस्वीर वाली सियासत, केजरीवाल के बाद कांग्रेस की एंट्री...मनीष तिवारी का नया सुझाव
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय करंसी पर मां लक्ष्मी और श्री गणेश की तस्वीर लगाने की मांग किए जाने के बाद इस पर जमकर सियासत हो रही है। इस मामले में अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केजरीवाल को जवाब देते हुए पूछा कि नए सीरीज के नोटों पर आंबेडकर की तस्वीर क्यों न हो? उन्होंने सुझाव दिया कि नोट पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हो तो दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए।
तिवारी ने केजरीवाल की ओर से नोट पर 'लक्ष्मी गणेश' की तस्वीर की मांग किए जाने की न्यूज को शेयर करते हुए पहले तो आम आदमी पार्टी के संयोजक से सवाल किया और फिर सुझाव दिया। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ''नए सीरीज के नोटों पर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर क्यों ना हो? एक तरफ महान महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक का अद्वितीय साथ जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।''
केजरीवाल ने की थी यह मांग
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने हिंदू कार्ड चला है। केजरीवाल बुधवार को केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की कि नए नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसा करने से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट थम जाएगी।
केजरीवाल ने कहा था, “आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा था कि वह चलन में मौजूद सभी नोटों को बदलने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका सुझाव है कि हर महीने छापे जाने वाले नए नोटों में भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र शामिल किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह कुछ अवधि में बड़ी संख्या में इस तरह के नोट चलन में आ जाएंगे।