आज से बदला रेलवे का नियम, अब वेटिंग टिकट वालों को नहीं मिलेगी स्लीपर और AC कोच में एंट्री

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से आज यानी 1 मई 2025 से एक बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। अब यदि आपके पास वेटिंग लिस्ट टिकट है, तो आप स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। ऐसे यात्रियों को केवल जनरल क्लास में ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

ऑनलाइन वेटिंग टिकट होगा खुद-ब-खुद रद्द
रेलवे की ओर से साफ किया गया है कि यदि आपने IRCTC से ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक किया है और वह कन्फर्म नहीं होता, तो वह स्वतः रद्द (Auto Cancel) हो जाएगा। उस स्थिति में यात्री को ट्रेन में यात्रा की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, काउंटर से खरीदे गए वेटिंग टिकट अभी भी रद्द नहीं होते, लेकिन अब ऐसे यात्री भी आरक्षित डिब्बों में नहीं बैठ सकेंगे।

टीटीई को मिलेगा कार्रवाई का अधिकार
रेलवे ने साफ किया है कि यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या एसी कोच में पाया गया, तो टीटीई को उस पर जुर्माना लगाने या जनरल डिब्बे में स्थानांतरित करने का अधिकार होगा। यह नियम यात्रियों के बीच अनुशासन और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है। वहीं, अब यदि आप वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको यात्रा से पहले कन्फर्म टिकट सुनिश्चित करना होगा, क्योंकि बिना आरक्षण आप केवल जनरल कोच में ही सफर कर सकेंगे।

कन्फर्म टिकट धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसला
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि यह निर्णय उन यात्रियों के हित में लिया गया है जो कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा करते हैं। " उन्होंने कहा- वेटिंग टिकट यात्रियों के कारण आरक्षित डिब्बों में भीड़ और अव्यवस्था होती है, जिससे कन्फर्म यात्रियों को असुविधा होती है। नए नियम से इस स्थिति में सुधार होगा,"।

कई समस्याओं का समाधान होगा
रेलवे के मुताबिक, वेटिंग टिकट वाले यात्री अक्सर आरक्षित कोचों में जबरन घुस आते हैं, जिससे सीटों पर कब्जा करने की कोशिशें होती हैं और चलने के रास्ते तक बंद हो जाते हैं। इससे सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नया नियम इस समस्या पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News