महिला संग हाइवे पर अश्लील हरकत करने वाला नेता जेल से छूटते ही हो गया अंडरग्राउंड, वकील ने कहा- वीडियो AI से बना

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए वायरल हुए वीडियो ने बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ को सुर्खियों में ला दिया है। इस मामले में भानपुरा पुलिस ने धाकड़ को गिरफ्तार कर गरोठ जेल भेज दिया था लेकिन सोमवार को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद से मनोहर धाकड़ कथित तौर पर गायब हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है। इस बीच उनके वकील संजय सोनी ने मीडिया से बातचीत में वायरल वीडियो की सत्यता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

वकील ने कहा- AI के जमाने में वीडियो से छेड़छाड़ बड़ी बात नहीं

मनोहर धाकड़ के वकील संजय सोनी ने बताया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जान-माल को खतरे में डालना) और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने दावा किया कि यह मामला केवल वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जबकि वीडियो की फोरेंसिक जांच नहीं की गई और न ही इसकी प्रामाणिकता साबित हुई है। सोनी ने कहा, AI के जमाने में वीडियो के साथ काट-छांट और एडिटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है। वीडियो की गहन जांच होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 13 मई की रात दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे पर लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ यह वीडियो 21 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में मनोहर धाकड़ और एक अज्ञात महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे जिसके बाद देशभर में हंगामा मच गया। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार वीडियो में दिख रही सफेद रंग की कार (MP 14 CC 4782) मनोहर धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है।

 

यह भी पढ़ें: तलाक लेने पहुंचे कपल को सुप्रीम कोर्ट की अनोखी पेशकश, कहा- एक बार डिनर डेट पर जाओ! इंतजाम हम करेंगे...

 

इस मामले में पुलिस ने मनोहर धाकड़ को 25 मई को हिरासत में लिया था और भानपुरा थाने में उनसे पूछताछ की थी। हालांकि जमानत मिलने के बाद धाकड़ सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।

राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर खलबली

इस घटना ने न केवल सामाजिक स्तर पर बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है जबकि बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सफाई दी है कि मनोहर धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। हालांकि उनकी पत्नी सोहन बाई बनी गांव से जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं धाकड़ महासभा युवा संघ ने मनोहर धाकड़ को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया है।

इस मामले में ब्लैकमेलिंग का एंगल भी सामने आया है। मंदसौर पुलिस सूत्रों के अनुसार NHAI के कुछ कर्मचारियों ने वीडियो लीक करने की धमकी देकर धाकड़ से 1 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें से 20,000 रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन मनोहर लाल धाकड़ NHAI के सर्वर से वीडियो डिलीट करवाने की बात पर अड़ा हुआ था जो कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के लिए संभव नहीं था। संभावना जताई जा रही है कि ब्लैकमेल पर उतारू कर्मचारियों को जब धाकड़ से बाकी के 80 हजार रुपये तय समय पर नहीं मिले तो 7 मिनट का वीडियो तीन टुकड़ों में वायरल कर दिया गया। NHAI ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ब्लैकमेलिंग के पहलू की भी पड़ताल की जा रही है। इस बीच मनोहर धाकड़ का मीडिया के सामने आना बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News