सिर और कान से बह रहा था खून...अस्पताल पहुंचाने के बजाए बहस करते रहे पुलिसकर्मी- तू ले जा, अरे तू ले जा
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 06:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरु से पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। वहीं, उसके आसपास खड़े पुलिसकर्मी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के बाजए आपस में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक दूसरे को जिम्मेदारी का एहसास दिला रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आया। फिलहाल इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो बीती 15 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो में बेंगलुरु के यशवंतपुर स्थित त्रिवेणी रोड पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके सिर और कान से काफी खून बह रहा था। व्यक्ति की हालत देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे इलाज की सख्त जरूरत है। ऐसे में उसके पास कुछ पुलिसकर्मी खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जो उसे अस्पताल पहुंचाने में बजाए बहस करने में जुट जाते है। काफी देर तक पुलिसकर्मी आपस में बहस करते हैं। इसके बाद रास्ते से गुजर किसी वाहन के जरिए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसी दौरान किसी ने चुपके से इस सारी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले को लेकर डीसीपी ऑफिस से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि 15 जुलाई की रात को एक व्यक्ति फिसल कर गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी एंबुलेंस बुलाने के बजाय इस बात पर बहस कर रहे हैं कि अस्पताल कैसे लेकर जाया जाए। फिलहाल, जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।