Maharashtra: दो समूहों में विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने फोड़ी दही हांडी, 40 हजार रुपए का मिला इनाम
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूरे महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को दही हांडी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंड़ी शहर में दही हांडी फोड़ने के लिए पहला मौका दिए जाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया है। इसके बाद वहां तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने दही से भरी हांडी फोड़ी। दही हांडी फोड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी को 40 हजार रुपए का इनाम मिला।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के आनंद दिघे चौक पर बृहस्पतिवार को दही हांडी समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि चविंद्रा गांव और नगांव के दो समूहों के बीच दही हांडी फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समूहों को शांत कर हालात पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि इनामी राशि को दोनों समूहों के बीच बराबर बांट दिया गया लेकिन पुलिस ने यह फैसला किया कि किसी भी समूह को दही हांडी फोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि यह भी तय हुआ कि पुलिस ही दही हांडी फोड़ेगी। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दही हांडी की ऊंचाई कम कर उसे नीचे बांधा गया और पुलिसकर्मियों ने दो मंजिला मानव पिरामिड बनाया।