मंदसौर में योगेंद्र यादव व मेधा पाटकर को पुलिस ने लिया हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने स्वराज नेता योगेंद्र यादव, नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेधा पाटकर और पारस सकलेचा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। दरअसल वह मंदसौर में चल रही किसानों की रैली में भाग लेने जा रहे थे जहां पुलिस ने किसानों से मिलने की कोशिश में सभी को सेक्शन 151 के तहत हिरासत में लिया।
Madhya Pradesh: Yogendra Yadav, activists Medha Patkar,Paras Saklecha and others detained by Police during a farmers rally in Mandsaur
— ANI (@ANI_news) July 6, 2017
किसान आंदोलन से प्रभावित इलाकों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही राजनीतिक कार्यकर्ताओं के दौरों पर रोक है। कुछ सप्ताह पहले किसान आंदोलन के दौरान हो रही हिंसा के बीच भी योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर को हिरासत में लिया गया था।