राजभवन छेड़छाड़ मामले में कोलकाता पुलिस ने उठाए बड़े कदम, 3 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 02:22 PM (IST)

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला को कथित तौर पर गलत तरीके से रोकने के लिए यहां राजभवन के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजभवन की एक महिला संविदा कर्मचारी ने छेड़छाड़ मामले में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था, जिसके बाद हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने में तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता महिला को 2 मई को राजभवन से नहीं जाने देने के लिए अनुचित तरीके से रोकने पर तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम उस शाम उनकी भूमिका की जांच करेंगे।'' महिला ने 2 मई को बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News