गिर-सोमनाथ में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के 30 गोले छोड़े, हवा में गोलियां चलाई

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 12:46 AM (IST)

अहमदाबाद: गिर-सोमनाथ जिले में सिद्दी समुदाय के लोगों और गुंद्रन गांव के निवासियों के बीच दो दिन से हो रहे ङ्क्षहसक झड़प के बाद रविवार को पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के कम से कम 30 गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाई।

पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि दो समूहों तथा मधुपुर और झांबूर गांव के सिद्दी समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत कम-से-कम 14 लोग घायल हो गए। जोयसर ने बताया, ‘‘सिद्दी समुदाय के युवाओं और गुंद्रन गांव के निवासियों के बीच कुछ मामूली मुद्दे को लेकर पिछले दो दिनों में तीन बार ङ्क्षहसक झड़पें हो चुकी हैं।’’  गौरतलब है कि शनिवार को गुंद्रन गांव में हुए झड़प में 12 लोग घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News