करोड़ों रुपयों के चोरी के सोने के साथ मन्नपुरम गोल्उ लोन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 06:56 PM (IST)

जम्मू: मन्नपुरम गोल्ड लोन कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच हैड को पुलिस ने करोड़ों रु पयों के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आईजीवी जम्मू डा एसडीएस जम्वाल ने दी।

कंपनी में हुई चोरी के मामले को हल करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें असिस्टेंट ब्रांच हैड भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को मन्नपुरम गोल्ड कंपनी के हैड पंकज चिब पुत्र सूरम सिंह निवासी रूप नगर ने भठिंडी पुलिस पोस्ट को शिकायत दर्ज की थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने मलिक मार्केट स्थित कंपनी शाखा से करोड़ों रु पयों के गहने और कैश चुराया है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंक के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह  कबूल किया।   उन्होंने बताया कि किस तरह से दोनों ने मिलकर चोरी प्लान की और करीब सवा दस किलो सोना और लाखों रु पये चुराए। असिस्टेंट ब्रांच हैड सुनील कुमार ने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News