दर्दनाक हादसा: पुलिस की पीसीआर वैन ने चाय बेचने वाले को कुचला, मौके पर ही हुई मौत, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। थाना मंदिर मार्ग इलाके में, रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन ने सड़क किनारे खड़े एक चाय बेचने वाले को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद, वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 5:05 बजे हुई इस दुर्घटना के बारे में शुरुआती जानकारी में पुलिस ने बताया है कि पीसीआर वैन के ड्राइवर से गलती से एक्सीलरेटर दब गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गंगा राम (55) पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि गंगा राम चलने-फिरने में असमर्थ थे।

चश्मदीदों के गंभीर आरोप
इस घटना के बाद, मृतक के रिश्तेदारों और कुछ चश्मदीदों ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के रिश्तेदार सुनील पांडे का दावा है कि पुलिसकर्मी नशे में थे। वहीं, एक चश्मदीद विशाल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी वैन से शराब की बोतलें निकाल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उन पर बंदूक तान दी। विशाल ने यह भी दावा किया कि हादसे के बाद गाड़ी से एक लड़की भी भागती हुई दिखी।

पुलिस का बयान
घटना की सूचना मिलने के बाद क्राइम टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News