होली को लेकर पुलिस ने जारी की गाइडलाइन्स, जबरन रंग लगाने वालों पर होगा सख्त एक्शन
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क. हर साल होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल होली 14 मार्च को है लेकिन इससे पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने होली को लेकर खास गाइडलाइन जारी की है। पुलिस की अधिसूचना के अनुसार, हैदराबाद और साइबराबाद में किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक व्यक्तियों या वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी।
पुलिस का यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए उठाया गया है। इसके तहत सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी। यह आदेश हैदराबाद में 13 मार्च की शाम 6 बजे से 15 मार्च की सुबह 6 बजे तक और साइबराबाद में 14 मार्च की सुबह 6 बजे से 15 मार्च की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने महू में फ्लैग मार्च निकाला। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें।
इससे पहले नोएडा पुलिस ने होली और जुमे की नमाज से पहले फ्लैग मार्च किया। पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पर्याप्त बल तैनात किया गया है।
होलिका दहन आज
देशभर में आज होलिका दहन मनाया जाएगा, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हिंदू परिवार लकड़ी के ढेर को सफेद धागे से तीन या सात बार लपेटकर पूजा करते हैं। इसके बाद कुमकुम, जल और फूल चढ़ाकर प्रार्थना की जाती है। फिर होलिका दहन किया जाता है। अगले दिन लोग रंग खेलते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं।