New Year Alert: नए साल पर इन राज्यों में होगा बारिश का तांडव, घूमने निकलने से पहले... IMD की सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान सिंगल डिजिट तक लुढ़क गया है, जिससे लोगों की कंपकंपी छूट रही है। शेखावटी अंचल के फतेहपुर सीकर में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। हालांकि जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 2.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

आगे के पूर्वानुमान की बात करें तो 28 से 30 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, एक नए और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को बीकानेर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News