बर्फबारी में फंसे 80 लोगों के लिए वरदान बनकर पहुंची पुलिस, सुरक्षित बाहर निकाला

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 02:42 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिला के वालतेंगू नरारे गांव में पुलिस ने 33 बच्चों सहित 80 लोगों को बचा लिया।


पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कुन्ड देवसर कस्बे के वालतेंगू नाद इलाके में भारी बर्फबारी और बर्फीले हिमस्खलन की आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) कुलगाम ने एस.डी.पी.ओ. और एस.एच.ओ. काजीगुन्ड के नेतृत्व में बचाव दलों का गठन किया और दलों को मौके पर भेज दिया। काजीगुन्ड से वालतेंगू तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी सडक़ से बर्फ को हटाने के बाद पुलिस दल वालतेंगू नाद पहुंच गए।


उन्होने कहा कि जोरदार प्रयासों के बाद 33 बच्चों सहित 80 लोगों को बचा लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को सरकारी मिडल स्कूल नौवबुग लाया गया और जिला प्रशासन द्वारा भोजन, बिस्तर और हीटिंग जैसी व्यवस्थाओं को किया गया। वहीं, हेपेटाइटिस से पीड़ित दो बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News