नशा माफिया के खिलाफ पुलिस का मुहिम जारी, कबाड़ी के पास मिले हजारों प्रतिबंधित कैप्सूल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2016 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप) : नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतिबंधित कैप्सूल की धरपकड़ की मुहिम के तहत ऑप्रेशन सैल की टीम ने खुड्डा अली शेर के रहने वाले कबाड़ी राम को 2496 प्रतिबंधित कैप्सूल सहित काबू किया है। टीम ने उसे सैक्टर-3 थाने के अधीन आने वाले इलाके से काबू किया है व सैक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जांच में पता लगा कि आरोपी ये प्रतिबंधित कैप्सूल यू.पी. में रहने वाले अपने एक जानकार एजैंट के जरिए यहां मंगवाता है। जब कबाड़ी को काबू किया गया तो उससे कुछ समय पहले ही एजैंट उसे कैप्सूल की खेप देकर गया था। पुलिस उसके यू.पी. मे रहने वाले साथी एजैंट की तलाश में जुट गई है जिससे कि प्रतिबंधित कैप्सूल की तस्करी करने वाले गिरोह के तार खोल इसमें शामिल अन्य आरोपियों को काबू किया जा सके। पुलिस शहर में रहने वाले उन नशेड़ी युवकों की भी तलाश कर रही है जो कबाड़ी राम से इन कैप्सूल्स को खरीदते थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News