जहांगीरपुरी हिंसा मामला: बदमाश शेख सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सर पर था 25 हजार का इनाम
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में वांछित एक व्यक्ति को शनिवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी शेख सिकंदर (38) अप्रैल में हुई हिंसा के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था।
Special Staff of North-West District arrested a notorious criminal Sheikh Sikandar, who was involved in Jahangirpuri riots and a cash reward of Rs 25000 was announced on his arrest by Delhi Police Commissioner: Delhi Police pic.twitter.com/TkplveB9mZ
— ANI (@ANI) August 13, 2022
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में उस व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके हिंसा में शामिल होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद एक योजना बनाकर सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। रंगनानी ने बताया कि सिकंदर जहांगीरपुरी थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में पहले से ही नामजद है।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी में ‘हनुमान जयंती' के मौके पर जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, झड़प की घटनाओं के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था।