इस कंपनी के वॉटर कूलर में किसी ने मिलाया जहर, 118 कर्मचारी की जान दांव पर...

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 08:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के सूरत शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कपोदरा इलाके के मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में स्थित अनभ जेम्स नामक एक हीरा (डायमंड) कंपनी के वॉटर कूलर में किसी ने ज़हरीला पदार्थ मिला दिया। इस वजह से कंपनी के 118 कर्मचारी बीमार हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

प्लास्टिक बैग में मिला ज़हरीला पदार्थ

पुलिस के अनुसार किसी ने जानबूझकर कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पीने के पानी में ज़हर मिलाया। जब वॉटर कूलर की जांच की गई तो उसमें एक फटा हुआ प्लास्टिक बैग तैरता हुआ मिला। इस बैग में कीटनाशक होने की आशंका जताई जा रही है जिससे साफ है कि पानी में ज़हरीला तत्व घुल गया था।

सभी कर्मचारी अब सुरक्षित

घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी बीमार कर्मचारियों को तुरंत दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि किसी भी कर्मचारी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन सभी को सावधानी के तौर पर डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है।

फोरेंसिक जांच और CCTV से सुराग की कोशिश

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 अलग-अलग जांच टीमें बनाई गई हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी जांच में जुटे हैं और ज़हर के प्रकार और उसकी मात्रा का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटना वाले स्थान के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वॉटर कूलर में ज़हरीला पदार्थ किसने और कब मिलाया।

क्या है अगला कदम?

फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीर साजिश मान रही है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। कंपनी और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक पुलिस ने सभी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News