UK में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र प्रज्वल पटेल को किया डिपोर्ट... 14 साल की नाबालिग लड़की से की थी नग्न तस्वीरें और किस की मांग
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूनाइटेड किंगडम (UK) में पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के एक छात्र प्रज्वल पटेल को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से अश्लील मांग करने के आरोप में ब्रिटिश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि प्रज्वल ने नाबालिग लड़की से नग्न तस्वीरें और किस की मांग की थी। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि मामला बेहद गंभीर है, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।
ब्रिटिश पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रज्वल पटेल को यूनाइटेड किंगडम से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया, जहां अब उसके खिलाफ बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
क्या है मामला?
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रज्वल पटेल ने सोशल मीडिया या किसी ऑनलाइन माध्यम से उस नाबालिग से संपर्क साधा और धीरे-धीरे उसे अनुचित और आपत्तिजनक अनुरोध भेजने शुरू कर दिए। लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर छानबीन की गई और पर्याप्त डिजिटल सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या हो सकते हैं आगे के कदम?
भारत लौटने के बाद अब प्रज्वल पटेल पर भारतीय कानूनों के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। इस तरह के मामलों में IPC की विभिन्न धाराओं के अलावा, POCSO जैसे सख्त कानून भी लागू किए जाते हैं।
बढ़ते ऑनलाइन यौन अपराध
यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को न केवल अपने व्यवहार, बल्कि डिजिटल एथिक्स और कानूनी सीमाओं का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। नाबालिगों के साथ किसी भी तरह की आपत्तिजनक बातचीत या मांग, चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।