भारत में बच्चों में निमोनिया और डायरिया के सर्वोच्च मामले: रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 12:29 AM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में निमोनिया और डायरिया से मौत के सबसे ज्यादा मामले भारत में होते हैं और 2016 में तकरीबन तीन लाख बच्चों की मौत हो गयी। 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस के पहले जारी एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।   

इंटरनेशनल वैक्सीन एक्सेस सेंटर (आईवीएसी) जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी 2016 के लिए निमोनिया और डायरिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि दुनिया में भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, कांगो और अंगोला में निमोनिया और डायरिया से सबसे ज्यादा मौत होती है। इसमें कहा गया है कि शीर्ष 15 देशों का 2015 और 2016 के बीच बाल निमोनिया और डायरिया से मौत के मामले में बदलाव नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News