छोटी सी बच्ची के लिए PM मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 07:34 PM (IST)

सूरतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। अपने खास अंदाज के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ दिया। लेकिन पीएम मोदी ने इस बार अपना प्रोटोकॉल एक छोटी सी बच्चीन नैंसी के लिए तोड़ा। 

पीएम मोदी ने नैंसी को अपनी कार में बैठाया
सर्किट हाउस से किरण अस्पताल के लोकार्पण के लिए जाते समय उनका काफिला कतारगाम के दरवाजे तक पहुंचा, जहां सड़क के दोनों तरफ लोगाें की काफी भीड़ थी। पीएम मोदी ने अपनी कार रुकवाई कि तभी एक छोटी बच्ची उनकी कार के पास से गुजरने लगी। उसे सुरक्षाकर्मियों ने खड़े रखने की कोशिश की, परंतु प्रधानमंत्री ने उसे पास बुलाया और अपनी कार में बिठा लिया। पीएम के इस अंदाज से भीड़ में खड़े लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा। इसके बाद बच्ची काे उसके माता-पिता के पास भिजवा दिया गया। इस बच्ची का नाम नैंसी बताया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News