'सर आप हमारे फील्ड में...हम कहां जाएं?', PM मोदी ने लिखा नया गरबा गीत तो अक्षय कुमार ने दिया ये रिएक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 06:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब गीतकार भी बन गए हैं! पीएम मोदी ने नवरात्रि से पहले एक नए गाने 'गरबो' के बोल लिखे हैं। ध्वनि भानुशाली ने गाने में अपनी आवाज दी है, जिसमें तनिष्क बागची का संगीत है। जैकी भगनानी ने ट्रैक को बनाया है। मोदीजी के इस कंपोजिशन की चर्चा हर जगह हो रही है। इस बीच अक्षय कुमार, कंगना रनोट और जूही चावला जैसे सितारों ने पीएम मोदी के इस छिपे टैलेंट की तारीफ की है।

अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पीएम अब हमारी फील्ड में भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में हम कहां जाएं। अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा- यह काफी शानदार है। सर, आप हमारी फील्ड में भी…हम कहां जाएं। आपको और बाकी सभी को मेरी तरफ से शुभ नवरात्रि।
PunjabKesari
कंगना ने कहा- इतने प्रेशर के बावजूद पीएम ने इस गीत को लिखा
कंगना रनोट ने लिखा- इतने बिजी शेड्यूल और काम के इतने प्रेशर के बावजूद पीएम मोदी ने इस पारंपरिक गीत को लिखा। पीएम ने इसे प्रायोरिटी दी, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
PunjabKesari
जूही चावला ने लिखा- नरेंद्र भाई मोदी के इस टैलेंट को देखकर मैं अचंभित हूं। क्या सुंदर गाना है। इसका लिरिक्स दिल को छू रहा है। गाने की सिंगिंग और कंपोजिशन भी बेहतरीन है। एक भारतीय होने के नाते गर्व है कि हमें यह संस्कृति विरासत में मिली है।
PunjabKesari
पीएम मोदी का लिखा गाना
पीएम मोदी ने ट्विटर लिखा, मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और Jjust_Music की टीम को धन्यवाद। यह कई यादें ताजा कर देता है। मैंने अब कई वर्षों से नहीं लिखा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा लिखने के लिए मैंने प्रोडक्शन किया है, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान शेयर करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News