VIP कुर्सी छोड़ जब PM मोदी ने मज़दूरों संग ज़मीन पर बैठकर खिंचवाई फोटो- Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, जिसका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के पहले पीएम मोदी सीधे मजदूरों के बीच पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने उनके साथ बैठकर ग्रुप फोटो खिंचवाई थी,  इस घटना का एक वीडियो कानून मंत्री किरण रिजिजू ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट भी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

वीडियो में देख सकते हैं एक हॉल में मजदूर बैठे हैं कि इस दौरान पीएम मोदी वहां पहुंचते है और कुर्सी को खुद हटा देते हैं इसके बाद प्रधानमंत्री मजदूरों के पास खाली जगह में बैठ जाते हैं। इसके साथ ही कुछ मजदूरों को पास की जगह खाली होने का इशारा कर अपने पास बुला लेते हैं, इसके बाद वह उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।  प्रधानमंत्री के इस वीडियो की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiren Rijiju (@kiren.rijiju)

बता दें कि काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मजदूरों को श्रेय देते हुए कहा था कि मैं हर उस श्रमिक भाई-बहनों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News