पीएम मोदी ने अपने खास दोस्त पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- कोरोना के बाद भारत जरूर आना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और भारत रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त साझीदारी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की। मोदी ने पुतिन को टेलीफोन करके शुभकामनाएं दीं। 

PunjabKesari

फोन में हुई बातचीत में मोदी ने पुतिन के साथ अपने पुराने संबंधों एवं मित्रता को याद किया और दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त साझीदारी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को सराहना की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के सतत संपर्क में रहने और कोविड-19 महामारी सहित सभी वैश्विक चुनौतियों से मुकाबले में सहयोग बढ़़ाने पर सहमति जतायी। 

PunjabKesari

मोदी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य परिद्दश्य सुधरने के बाद पुतिन का भारत में स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की। इसी के साथ पीएम मोदी ने पुतिन की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों देशों के विशेष रणनीतिक महत्व को  बढ़ाने के लिए भारत आपका आभारी है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News