कोरोना संक्रमित हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, PM मोदी बोले- उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 09:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन को covid-19 से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।'' व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि बाइडन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने वाशिंगटन में जारी एक बयान में कहा कि बाइडन का गुरुवार सुबह कोविड परीक्षण पॉजिटिव रहा है। वह ‘बहुत हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं' और ‘पैक्सलोविद' दवा लेनी शुरू कर दी है। बयान में कहा गया कि सीडीसी दिशानिर्देशों के अनुरूप वह व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहते हुए अपने सभी कर्तव्यों को पूरी तरह से निभाना जारी रखेंगे। बाइडन (79) का टीकाकरण पूरा है और परीक्षण निगेटिव आने तक आइसोलेशन में अपना कार्य जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News