PM मोदी शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 01:02 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। 

पीएमओ ने कहा कि देश भर से हजारों लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे और देशभर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी इससे जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 

बयान में कहा गया है कि पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News