PM मोदी आज साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 06:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्ती में साईं हीरा वैश्विक सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और भक्त उपस्थित होंगे। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें- 
PunjabKesari
गृह मंत्रालय अपराध और सुरक्षा पर दो-दिवसीय जी-20 बैठक की मेजबानी करेगा 
केंद्रीय गृह मंत्रालय 13-14 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में ‘नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी), कृत्रिम मेधा (एआई) और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी-20 सम्मेलन' की मेजबानी करेगा। 

अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत और 11 दिन बढ़ी 
माफिया अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के तीनो आरोपियों की न्यायिक हिरासत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत ने सोमवार को 11 दिन के लिए और बढा दिया। शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शूटर मोहित उफर् सनी सिंह, अरूण मौर्य तथा लवलेश तिवारी से और पूछताछ करने के लिए अदालत में पत्र प्रस्तुत किया। 

NCP फिर खड़ी होगी, हम किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे: शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कराड में उन अटकलों को खारिज किया कि अजित पवार की बगावत को उनका आशीर्वाद प्राप्त है। शरद पवार ने कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं की हरकतों से प्रभावित हुए बिना राकांपा को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देने के लिए राज्यव्यापी दौरा शुरू किया है। 

आसाराम को एक और झटका; बलात्कार मामले में पत्नी और बेटी समेत पांच महिलाओं को नोटिस
गुजरात उच्च न्यायालय ने 2013 के बलात्कार मामले में आसाराम की पत्नी, बेटी और तीन महिला शिष्यों को नोटिस जारी किए। इस मामले में इन महिलाओं को बरी कर दिया गया था, जबकि आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। न्यायमूर्ति ए वाई कोगजे और न्यायमूर्ति हसमुख सुथार की खंडपीठ ने आसाराम की पत्नी लक्ष्मीबेन और बेटी भारतीबेन समेत पांच महिलाओं को नोटिस जारी किए।

पांच जजों की संवैधानिक पीठ करेगी अनच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई, CJI ने किया गठन
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के करीब चार साल बाद प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ केंद्र सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगी।

‘खराब चाल-चलन' वाला व्यक्ति घोषित हुए AAP विधायक पहुंचे कोर्ट, SC ने मांगा दिल्ली पुलिस से जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की उन्हें ‘‘खराब चाल-चलन'' वाला व्यक्ति घोषित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायूमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने खान की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। 

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज: दिल्ली में अमित शाह से मिले सीएम धामी, UCC पर भी हुई चर्चा
देवभूमि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दिल्ली में देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह पहली मुलाकात की है।माना जा रहा है कि UCC को लागू करने और कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम धामी ने गृह मंत्री से चर्चा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News