PM मोदी आज आगरा मेट्रो का करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 06:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का लोकार्पण करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। 

ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कोलकाता से डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आगरा में ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी। इसकी दूरी छह किलोमीटर है और प्रस्थान से गंतव्य तक छह स्टेशन होंगे। 

लोग 7 मार्च से टिकट लेकर मेट्रो ट्रेन में कर सकेंगे सफर 
कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक लोग और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। लोग सात मार्च से टिकट लेकर मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सफर का समय सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News