PM मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 05:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देश भर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को रविवार को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
अमित शाह आज भोपाल-ग्वालियर के दौरा करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल-ग्वालियर में एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। मध्यप्रदेश भाजपा द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह प्रातः 11 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनकी अगवानी करेंगें। इसके पश्चात शाह दोपहर 12 बजे भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा PM मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) में 37 लाख से अधिक युवाओं के आवेदन करने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने ट्रेन की एक बोगी के अभ्यर्थियों से खचाखच भरे होने से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उप्र पीईटी फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के!इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है।''
जम्मू-कश्मीर में नाकाम हुई बड़ी आतंकी साजिश
जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकम हुई। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा रोड के पास अहस्टिंगो इलाके में एक आईईडी बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगभग 16 किलोग्राम का था। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने उत्तरी कश्मीर जिले के अस्तांगो इलाके में आईईडी बरामद किया।
स्टालिन के बेटे ने दी मोदी सरकार को चेतावनी
सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा शाखा के सचिव और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि अगर तमिलनाडु में हिंदी थोपी गई तो पार्टी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. चेपॉक-तिरुवल्लिकेनी के विधायक ने यहां ऐतिहासिक वल्लूवर कोट्टम के पास एक बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले खड़गे को मिला राहुल गांधी का साथ
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के बेल्लारी जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शनिवार को राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ पदयात्रा की। केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस नेता रहे खरगे इस यात्रा के 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करने की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए यहां हुई एक विशाल जनसभा में भी शामिल हुए।
बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही मिलेगा आधार नंबर, जल्द लागू होगी स्कीम
नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र के साथ ही उनके 'आधार' क्रमांक पंजीयन की सुविधा अगले कुछ महीनों में सभी राज्यों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिलहाल नवजात बच्चों के आधार पंजीयन की सुविधा 16 राज्यों में मिल रही है। यह प्रक्रिया एक वर्ष पहले शुरू हुई थी और इसमें धीरे-धीरे करके कई राज्य जुड़ते गए। बाकी राज्यों में भी इस दिशा में काम चल रहा है।अमूल
अमूल समेत देश की इन तीन बड़ी कंपनियों ने बढ़ाए दूध के दाम
दिवाली के त्योहार से पहले अमूल (Amul) ने देशवासियों को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बात की जानकारी खुद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने दी है।
वैतरणा सेतु पर सेल्फी लेना पड़ा महंगा
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वैतरणा सेतु पर शनिवार शाम सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय महिला और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि नीला दामीसिंह डासना (24) और संतू डासना (15) चार लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं।