विदेशों में शादी के चलन से नाखुश PM Modi, देश के धन्ना सेठों को कुछ यूं समझाया

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश को ‘मेक इन इंडिया' की तर्ज पर ‘वेड इन इंडिया' जैसे आंदोलन की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही प्रभावशाली उद्योगपतियों से प्रति वर्ष अपने परिवार के किसी सदस्य की उत्तराखंड में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग' करने की अपील की। मोदी ने ‘एफआरआई' में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि करोड़पति और अरबपति कारोबारियों के बीच ‘डेस्टिनेशन वेडिंग' के लिए विदेश जाना चलन बन गया है।

मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम के दौरान संपन्न कारोबारी परिवारों से विदेश जाने के बजाय देश में ही विवाह समारोह आयोजित करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, ‘‘एक पुरानी कहावत है कि शादियां आसमान में बनती हैं। फिर क्यों युवा लोग विवाह के लिए विदेश जाने के बजाए देवताओं की भूमि (देवभूमि) पर आते। युवा और धनाढ्य जोड़ों से मेरा कहना है कि ‘मेक इन इंडिया' की तर्ज पर ‘वेड इन इंडिया' जैसे आंदोलन की जरूरत है।''

मोदी ने कहा कि अगर उत्तराखंड में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग' की प्रथा शुरू होती है और पांच साल तक जारी रहती है तो यह एक अंतरराष्ट्रीय विवाह स्थल के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा,‘‘ यदि अमीर कारोबारी परिवार अपने परिवार के सदस्यों का विवाह अगले पांच वर्ष तक उत्तराखंड में वर्ष में एक बार आयोजित करना शुरू कर दें और अगर यहां वर्ष में पांच हजार विवाह भी होने लगें, तो एक उपयुक्त बुनियादी ढांचा विकसित होगा और यह स्थान एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में उभरेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News