PM मोदी आज करेंगे ‘खेलो इंडिया’ का उद्घाटन, प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खेलो इंडिया स्कूल खेल का उद्धाटन करेंगे। सप्ताहभर चलने वाले इस अंडर-17 प्रतियोगिता में 16 खेलों के खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 199 स्वर्ण, 199 रजत और 275 कांस्य पदक दाव पर हैं।

देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवित करने के मकसद से खेलो इंडिया कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा। उम्मीद है कि इससे विभिन्न खेलों में स्कूली स्तर पर प्रतिभा की पहचान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्राथमिकता वाले खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आठ साल तक हर साल पांच-पांच लाख रुपए की  वित्तीय मदद दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News