इंटरनेशनल वर्ल्ड वीमेन डे पर राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में महत्वकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की घोषणा तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बहु प्रतीक्षित राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री आठ मार्च को झुंझुनूं में करेंगे। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा भी की जाएगी। फिलहाल यह योजना 161 जिलों में लागू है जिसे सभी 640 जिलों में लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लाभ लेने वाली माताओं और लड़कियों से भी बातचीत करेंगे और इस योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित करेंगे। वह राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं समेकित बाल विकास योजना के एक ऐप का लोर्कापण भी करेंगे। वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के लिए आवंटन 200 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 280 करोड़ रुपए करने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए आवंटन 950 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपए कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News