कोरोना पर PM मोदी की'मन की बात', बोले- लॉकडाउन को तोड़कर अपने जीवन से ना करो खिलवाड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 63वीं बार मन की बात कर रहे हैं। देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू होने के बाद यह उनकी पहली मन की बात है, जिस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। और मेरी आत्मा कहती है की आप मुझे जरुर क्षमा करेंगे क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाईयां उठानी पड़ रही हैं। 

 

असुविधा के लिए पीएम ने मांगी क्षमा

 

  • मैं आप सभी को जो भी कठिनाई हुयी है उसके लिये क्षमा मांगता हूं।
  • बीमारी का प्रकोप फैलने से पहले ही उससे निपटना चाहिये वरना बीमारी असाध्य हो जाती है। 
  • कोरोना सभी को चुनौती दे रहा है। ये देश की सीमाओं से परे है। 
  • कोरोना मानव जाति को समाप्त करने की जिद ठान कर बैठा है। लेकिन हमें इसका खात्मा करने का संकल्प लेकर ही आगे बढ़ना होगा।

PunjabKesari

लक्ष्मणरेखा का करें पालन: PM मोदी

  • हमें लक्ष्मणरेखा का पालन करना ही है। कुछ लोग नियमों का अब भी पालन नहीं कर रहे हैं। 
  • उनसे यही कहना है कि अगर लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 
  • कुछ देशों ने कोरोना गंभीरता से नहीं लिया, इसकी वे आज कीमत चुका रहे हैं।
  • इस संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में लगे कई योद्धा खासकर नर्स बहनें, डाक्टर पारामेडिकल स्टाफ कोरोनो को पराजित कर चुके हैं, उनसे प्रेरणा लेनी है। 
     

PunjabKesari

कोरोना से खुद को बचाओ : PM मोदी

  • कोरोना वायरस ने दुनिया को कैद कर दिया है।
  • ये ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न कमजोर, ताकतवर हर किसी को चुनौती दे रहा है।
  • ये ना तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही ये कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम।
  • कुछ लोगों को लगता है की वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो ऐसा करके वो मानो जैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं, ये भ्रम पालना सही नहीं है।
  • ये लॉकडाउन खुद के बचने के लिए है। आपको अपने को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने इस दौरान ऐसे ही कुछ लोगों से कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात की। उन्होंने हैदराबाद के आईटी विशेषज्ञ रामगंपा तेजा से बात की। राम ने उन्हें बताया कि वह आईटी सेक्टर की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिये दुबई गये थे। दुबई से भारत वापस आते ही उन्हें बुखार हुआ। हैदराबाद में एक अस्पताल में उन्हें कोरोना के परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि हुई। राम ने बताया कि उन्होंने डाक्टरों की देखरेख में इलाज कराया और 14 दिन बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी मिली। मोदी ने उनके अनुभवों से देशवासियों से सबक लेने की अपील करते हुये कहा कि राम ने हर उस निर्देश का पालन किया जो डाक्टर ने दिये। तभी वह कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हो सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News